ताजमहल के बंद 22 कमरों में क्या छिपे हैं राज़ ? जानकर रह जाएंगे हैरान

ताजमहल मुग़ल बादशाह शाहजहां ने आगरा में यमुना नदी के किनारे 17वीं सदी में अपनी पत्नी मुमताज़ की याद में बनवाया था.

ताजमहल के चमेली फर्श के नीचे मौजूद 22 कमरे 89 सालों से बंद है, जिन्हें आखिरी बार साल 1934 में खोला गया था.

क्या है इन कमरों में ?

ये कमरे तहख़ाने का हिस्सा हैं जिसका इस्तेमाल गर्मियों के महीनों में किया जाता था.

साथ ही बेसमेंट में नीचे जाने के लिए दो जगह सीढ़ियां बनी हुई हैं, इनके ऊपर लोहे का जाल लगाकर बंद कर दिया है.

इतिहासकारों के अनुसार, इन कमरों को ताजमहल के बेसमेंट को खराब होने से बचाने के लिए बंद किया हुआ है.