Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब नए फ़ोन में WhatsApp चैट ट्रांसफर करने का झंझट हुआ खत्म

अब नए फ़ोन में WhatsApp चैट ट्रांसफर करने का झंझट हुआ खत्म

नई दिल्ली : व्हाट्सएप नियमित रूप से अपने उपयोगकर्ताओं को एडवांस फीचर्स प्रदान करता है. मेटा नाम के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अनगिनत लोग करते हैं. ऐसे में लोग इस एप्लिकेशन के जरिए चैट, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कई निजी जानकारी भी साझा करते हैं. हालांकि जब लोग बार-बार अपना फोन बदलते हैं, तो […]

Advertisement
WhatsApp
  • April 26, 2024 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : व्हाट्सएप नियमित रूप से अपने उपयोगकर्ताओं को एडवांस फीचर्स प्रदान करता है. मेटा नाम के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अनगिनत लोग करते हैं. ऐसे में लोग इस एप्लिकेशन के जरिए चैट, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कई निजी जानकारी भी साझा करते हैं. हालांकि जब लोग बार-बार अपना फोन बदलते हैं, तो उनके सामने एक बड़ी समस्या आती है कि वो अपने कीमती डेटा को नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें, तो आइए जानें कि चैट हिस्ट्री को एंड्रॉइड और आईओएस पर कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

also read

Today’s Rashifal: कर्क और कन्या राशि वालों को हो सकती है आर्थिक हानि, जानें अन्य राशियों का हाल

बैकअप या क्लाउड सर्विस

WhatsApp में सिर्फ एक क्लिक से दूसरे फोन में चली जाएंगी सभी Chat

WhatsApp

बैकअप या क्लाउड सर्विस के बिना अपने पुराने फ़ोन की चैट हिस्ट्री का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.आप क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को अपने नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं. ये प्रक्रिया आपका अधिकांश डेटा आपके नए फ़ोन में ट्रांसफर कर देगी. बता दें कि मैसेज, मीडिया फाइल्स, दस्तावेज, लिंक, वीडियो पेमेंट मैसेज और कॉल हिस्ट्री भी ट्रांसफर हो जाता है.

ऐसे करें एंड्रॉयड डिवाइस में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर

WhatsApp Could Soon Let Users Transfer Chats to a New iPhone Without Using iCloud: Report | Technology News

Users Transfer Chats

1. अपने पुराने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें.
2. व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं.
3. फिर चैट्स में जाकर ट्रांसफर चैट्स में जाएं और स्टार्ट पर क्लिक करें.
4. इसके बाद नए फोन में उसी नंबर से व्हाट्सएप नंबर खोलें.
5. फोन से स्टार्ट पर जाकर ट्रांसफर चैट्स पर क्लिक करें.
6. आपकी मंजूरी देने के बाद क्यूआर कोड आ जाएगा, इसके बाद पुराने फोन के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करें.
7. ट्रांसफर पूरा होने के बाद डन बटन पर क्लिक करें.

also read

Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन आपको बना रहा है बीमार, जानें पूरा मामला

Advertisement