Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कल नहीं होगा दिल्ली MCD मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, जानें कहां फंसा पेंच

कल नहीं होगा दिल्ली MCD मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, जानें कहां फंसा पेंच

नई दिल्ली: दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला MCD मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टल गया है. चुनाव टलने का कारण यह है कि मेयर का चुनाव करवाने वाले पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है. इस चुनाव को लेकर पहले ही चुनाव आयोग अपनी मंज़ूरी दे चुका है. चुनाव […]

Advertisement
कल नहीं होगा दिल्ली MCD मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव, जानें कहां फंसा पेंच
  • April 25, 2024 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला MCD मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टल गया है. चुनाव टलने का कारण यह है कि मेयर का चुनाव करवाने वाले पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है. इस चुनाव को लेकर पहले ही चुनाव आयोग अपनी मंज़ूरी दे चुका है. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर आयोग को कोई आपत्ति नहीं है.

औपचारिक नोटिस जारी

दिल्ली नगर निगम ने इसके लिए औपचारिक नोटिस भी जारी कर दिया है. नोटिस में लिखा गया है कि मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी तय नहीं होने की वजह से चुनाव टाला गया है. हालांकि 26 अप्रेल को दिल्ली नगर निगम हाउस की बैठक होगी, लेकिन मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं होगा.

आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर लगाया आरोप

आप के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने उपराज्यपाल पर चुनाव रद्द कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग की अनुमति के बावजूद उपराज्यपाल ने मेयर का चुनाव रद्द कर दिया है. उपराज्यपाल कारण बता रहे हैं कि सीएम के सुझाव पर उपराज्यपाल काम करते हैं और अभी सीएम नहीं है, क्योंकि वो जेल में हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये कैसा मज़ाक़ है. अब तक सीएम का उपराज्यपाल ने कौन सा सुझाव लिया है?

यह भी पढ़े-

दिल्ली के इस बार्बर को नौकरी पर रख लो Elon Musk, अमेरिकी यूट्यूबर मैक्स ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement