Advertisement

सनी लियोनी ने ग्रेट खली स्‍टाइल में कर दी ‘पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: हर लोगों का सपना होता अपने फेवरेट स्टार से जरूर मिलें. वहीं अगर वो सपना पूरा हो जाए तो उसका नशा सिर पर चढ़कर बोलना लाजिमी है. बता दें कि ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ. सनी लियोनी ने रेसलर और WWE चैंपियन द ग्रेट खली की स्टाइल में […]

Advertisement
सनी लियोनी ने ग्रेट खली स्‍टाइल में कर दी ‘पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
  • April 25, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: हर लोगों का सपना होता अपने फेवरेट स्टार से जरूर मिलें. वहीं अगर वो सपना पूरा हो जाए तो उसका नशा सिर पर चढ़कर बोलना लाजिमी है. बता दें कि ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ. सनी लियोनी ने रेसलर और WWE चैंपियन द ग्रेट खली की स्टाइल में अपने से जूनियर आर्टिस्ट की पिटाई कर ड़ाली.

सनी लियोनी ने पिटाई की

दरअसल अब सोच रहे होंगे कि आखिर सनी लियोनी ने पिटाई क्यों कि, बता दें कि हाल में ही सनी लियोनी ने खली से मिला थी. जिस प्लेन पर खली थें उसी पर सनी लियोनी भी मौजूद थीं. जैसे ही उनकी नजर खली पर पड़ी तो उनके साथ फोटो खींच वाने लगी और कहने लगी कि उनके बचपन का सपना पूरा हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

विडियो हुआ वायरल

इस मुलाकात के बाद सनी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है  कि वह खली की स्टाइल में दो-दो हाथ करती हुई दिख रही हैं. वह एक जूनियर आर्टिस्ट को खली स्टाइल में पीटती हुई दिख रही हैं. हालांकि यह विडियो उन्होंने मस्ती करने के लिए बनाई है. उन्होंने विडियो  के कैप्शन में लिखा है कि ग्रेट खली के रेसलिंग के दांव पेंचों की कोशिश करती हुई. मैं जीत गई.

 

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर फाइनेंस करने वाला का हुआ खुलासा, पढ़े पूरी स्टोरी

ये भी पढ़ें: Parliament Security Case: पुलिस को चार्जशीट के लिए और समय चाहिए, कोर्ट ने बढ़ाया 30 दिन, पढ़ें आखिर क्या है मामला?

Advertisement