साईकिल से भी धीरे चलती है भारत की सबसे आलसी ट्रेन...लग जाते हैं इतने घंटे

अपने सफर को हर कोई जल्द ही पूरा करना चाहता है। इसके लिए हम तेज रफ़्तार वाले ट्रेन का चुनाव करते हैं।  

लेकिन भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जो इतनी धीमी गति से चलती है कि उसको सब आलसी ट्रेन कहते हैं।  

हालांकि आलसी ट्रेन में लोग सफर करना पसंद करते हैं और रेलवे को इससे अच्छी कमाई भी होती है।  

नीलगिरि माउंटेन रेलवे नाम से जाना जाता है ये ट्रेन।  इसमें 16 सीटें फर्स्ट क्लास की हैं और 214 सेकेंड क्लास की।  

यह ट्रेन 9 किमी का सफर 1 घंटे में करती है और 5 घंटे में 46 किमी का।  

यह ट्रेन तमिलनाडु के नीलगिरि पर्वतों में चलती है। इस ट्रेन को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया है।