नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज एक जून से होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगे। इससे पहले आईसीसी ने महान धावक उसैन बोल्ट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उसैन बोल्ट को टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट का एम्बेसडर बनाया गया है। एम्बेसडर बनाए जाने के बाद बोल्ट ने कहा […]
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज एक जून से होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगे। इससे पहले आईसीसी ने महान धावक उसैन बोल्ट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उसैन बोल्ट को टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट का एम्बेसडर बनाया गया है।
बोल्ट ने कहा कि मैं आने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप का एम्बेसडर बनकर काफी खुश हूं। कैरेबियाई देश में पैदा होने के कारण क्रिकेट मेरे जीवन का एक हिस्सा रहा है, इस खेल के लिए हमेशा मेरे दिल में एक अलग जगह रही है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में क्रिकेट के लिए बाजार ढूंढना बहुत बड़ी बात होगी। मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज का सपोर्ट करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। यह विश्व का सबसे बड़ा खेल बाजार है। इस टी-20 विश्व कप के लिए हम जो ऊर्जा लाएंगे वह 2028 में LA में होने वाले ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की दिशा में एक बड़ा मौका बनाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि उसैन बोल्ट दुनिया भर में जाना माना चेहरा है, हम उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए एम्बेसडर के रूप में शामिल करके काफी रोमांचित हैं। क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को दुनिया जानता है। जो उन्हें इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है।
बोल्ट ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था। उन्होंने विश्व रिकॉर्ड टाइम में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर दौड़ जीती थी। इसके अलावा उनके नाम अभी 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में क्रमशः 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड और 36.84 सेकंड के टाइम के साथ विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
यह भी पढ़े-
RR vs MI: युजवेंद्र चहल बने IPL के नए शहंशाह, ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज