Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के गाने पर उनके सामने ही लड़की के डांस का वीडियो वायरल, लोगों ने की तारीफ

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के गाने पर उनके सामने ही लड़की के डांस का वीडियो वायरल, लोगों ने की तारीफ

मुंबई: फेमस सीरियल ‘दीया और बाती’ में संध्या बनकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हाल ही में सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ से छोटे पर्दे पर फिर से वापसी की है. काफी लंबे ब्रेक के बाद दीपिका एक बार फिर से टीवी पर लौटीं हैं. पिछले दिनों दीपिका अपने इस सीरियल के प्रमोशन के […]

Advertisement
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के गाने पर उनके सामने ही लड़की के डांस का वीडियो वायरल, लोगों ने की तारीफ
  • April 24, 2024 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: फेमस सीरियल ‘दीया और बाती’ में संध्या बनकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हाल ही में सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ से छोटे पर्दे पर फिर से वापसी की है. काफी लंबे ब्रेक के बाद दीपिका एक बार फिर से टीवी पर लौटीं हैं. पिछले दिनों दीपिका अपने इस सीरियल के प्रमोशन के लिए डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट पर पहुंची. यहां पर दीपिका ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के सामने उनके ही सुपरहिट गाने पर गजब का डांस किया, जिसको देख धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित काफी इंप्रेस हुईं.

अलग लुक में दिखाई दी दीपिका

दीपिका सिंह अपने इस नये सीरियल मंगल लक्ष्मी में मंगल नाम की महिला का किरदार अदा कर रही हैं. जब अपने इस सीरियल का प्रमोशन करने वह डांस दीवाने के सेट पर पहुंची तो अपने सीरियल वाले लुक में ही नजर आईं. दीपिका डांस दीवाने के सेट पर पीले रंग की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ लाल ब्लाउज पहने ठीक उसी अंदाज में दिखीं, जिस तरह वह सीरियल मंगल लक्ष्मी में दिखती हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के सामने उनके सुपरहिट गाने दीपिका सिंह ने ‘आजा नच ले’ पर डांस किया. माधुरी के डांस स्टेप्स को दीपिका सिंह ने फॉलो किया.

अपना डांस देखकर खुश हुईं माधुरी

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) दीपिका सिंह के डांस को देखकर काफी खुश दिखाई दीं और ताली बजा कर दीपिका सिंह का हौसला भी बढ़ाया. माधुरी दीक्षित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर माधुरी के फैंस भी दीपिका के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स बोले कि दीपिका यहां अच्छा डांस कर रही हैं, लेकिन उनके रील्स में वह शायद जानबूझ कर बुरा नाचती हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, यहां पर तो अच्छा डांस कर रही है. दूसरे ने कहा कि टिकटॉक पर क्या हो जाता है. जबकि एक और यूजर ने लिखा किये रील्स पर जानबूझकर गंदा डांस करती ताकि ज्यादा लोग देखें.

ये भी पढ़ें- Bollywood Kissa: इस विलेन के साथ काम करने से कांप जाती थी माधुरी दीक्षित की रूह

Advertisement