Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed: टॉयलेट पेपर… को कपड़े बनाकर पहना, उर्फी जावेद को पीछे छोड़ा कौन है ये एक्ट्रेस

Urfi Javed: टॉयलेट पेपर… को कपड़े बनाकर पहना, उर्फी जावेद को पीछे छोड़ा कौन है ये एक्ट्रेस

मुंबई: उर्फी जावेद अजब-गजब कपड़ो की स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.उर्फी के लिए तो कहा जा सकता है कि वह जिसको देखतीं हैं उसको कपड़े बनाकर पहन लेती हैं. उन्होंने तो तकिये से लेकर तार तक को डिजाइनर कपड़े बनवाए हैं. अब उर्फी को भी तगड़ी टक्कर मिलने वाली है.उनको टक्कर देने के लिए […]

Advertisement
Urfi Javed: Dressed toilet paper into clothes, left Urfi Javed behind. Who is this actress?
  • April 24, 2024 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: उर्फी जावेद अजब-गजब कपड़ो की स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.उर्फी के लिए तो कहा जा सकता है कि वह जिसको देखतीं हैं उसको कपड़े बनाकर पहन लेती हैं. उन्होंने तो तकिये से लेकर तार तक को डिजाइनर कपड़े बनवाए हैं. अब उर्फी को भी तगड़ी टक्कर मिलने वाली है.उनको टक्कर देने के लिए शर्लिन चोपड़ा ने कमर कस ली है. इंडस्ट्री में लाइमलाइट कम मिलने की वजह से उन्होंने उर्फी जावेद (Urfi Javed) के अवतार को धारण करने की ठान ली.शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शर्लिन ने अपने शरीर पर कपड़ों की जगह टॉयलेट पेपर को लपेटा है.

शर्लिन अलग अंदाज में आईं नजर

सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा के वायरल होने वाले वीडियो में एक शख्स शर्लिन के पीछे टॉयलेट पेपर लेकर घूमता हुआ दिखाई पड़ रहा है. शर्लिन उस टॉयलेट पेपर रोल को घूम घूम कर लपेटते हुए दिखाई पड़ रही हैं. घूम घूम कर वो रोल खुद पर लपेट रही हैं. आपको बता दें कि शर्लिन से पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी टॉयलेट रोल की ड्रेस पहन चुकी हैं. शर्लिन का वीडियो वायरल हुआ तो फैन्स को उर्फी की याद आ गई.

सोशल मीडिया यूजर ने किए कमेंट्स

सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा के इस वीडियो कर रहे हैं कमेंट्स एक इंस्टा यूजर ने कमेंट्स किया कि, उर्फी टॉपर है. एक ने लिखा, उर्फी जावेद (Urfi Javed) का साइड इफेक्ट.दूसरे ने बोला, उर्फी से इंस्पायर्ड है. एक इंस्टा यूजर ने सलाह देते हुए लिखा कि, उर्फी की नकल मत करो
काम के मामले में अगर बात करें तो शर्लिन आखिरी बार साल 2018 में चमेली नाम की एक फिल्म में दिखाई दी थीं. शर्लिन साल 2013 में MTV स्पलिट्स विला का हिस्सा थीं.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed-Raj Kundra Video: सालों बाद राज कुंद्रा ने किया फेस ऑफ , उर्फी जावेद संग वायरल हुआ वीडियो

Advertisement