आमिर के बयान पर प्रतिक्रिया की जरुरत ही नहीं है: फड़नवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 'असहिष्णुता' को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पास ध्यान देने के लिए कई और मुद्दे हैं और उन्हें आमिर खान के बयान पर बोलने की आवश्यकता नहीं है. वहीं आमिर के असहिष्णुता पर बयान देने के बाद अनुपम खेर, परेश रावल, अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फेसबुक पर आमिर खान के पक्ष में लिखा और उनके असहिष्णुता पर दिए गए बयान को विवेकपूर्ण अभिव्यक्ति करार दिया है.

Advertisement
आमिर के बयान पर प्रतिक्रिया की जरुरत ही नहीं है: फड़नवीस

Admin

  • November 24, 2015 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ‘असहिष्णुता’ को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पास ध्यान देने के लिए कई और मुद्दे हैं और उन्हें आमिर खान के बयान पर बोलने की आवश्यकता नहीं है.
 
 
वहीं आमिर के असहिष्णुता पर बयान देने के बाद अनुपम खेर, परेश रावल, अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फेसबुक पर आमिर खान के पक्ष में लिखा और उनके असहिष्णुता पर दिए गए बयान को विवेकपूर्ण अभिव्यक्ति करार दिया है.
 
देश के बिगड़ते माहौल को लेकर डरी हुई हैं किरन: आमिर 
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह में देश में बिगड़ते माहौल पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कहा है कि मेरी पत्नी किरण राव भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं और वे इसकी वजह से देश छोड़ना चाहती हैं.
 
 

Tags

Advertisement