इस देश के नोट पर है गणेश जी का चित्र
इंडोनेशिया ने ये नोट साल 1998 में एक ख़ास थीम के तहत जारी किया था. और अब ये नोट चलन में नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल होती इस नोट की तस्वीर को ध्यान से देखें तो इसमें एक तरफ़ हिंदू देवता गणेश और एक शख़्स की तस्वीर नज़र आती है.
साल 1998 में जारी किए गए इस करेंसी नोट का थीम शिक्षा थी. गणेश को इंडोनेशिया में कला, बुद्धि और शिक्षा का भगवान माना जाता है.
यहां के कई शैक्षणिक संस्थानों में भी गणेश जी की तस्वीर का इस्तेमाल होता है.
हालांकि, इंडोनेशिया में अभी भी एक करेंसी नोट सर्कुलेशन में है जिसमें इंडोनेशियाई द्वीप बाली में स्थित एक हिंदू मंदिर की तस्वीर है.