Advertisement

Alipur News: गैंगवार के चलते शक्स के जिस्म में उतार दी आधा दर्जन गोलियां, आखिर क्यों हुई दोनों में फसाद?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर (Alipur News) इलाके में इन दिनों गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां चार अज्ञात हमलावरों ने कुख्यात गोगी गैंग के एक गुर्ग को सरेआम गोलियों से छल्ली छल्ली कर दिया गया. बताया जा रहा है […]

Advertisement
Alipur News: गैंगवार के चलते शक्स के जिस्म में उतार दी आधा दर्जन गोलियां, आखिर क्यों हुई दोनों में फसाद?
  • April 23, 2024 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर (Alipur News) इलाके में इन दिनों गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां चार अज्ञात हमलावरों ने कुख्यात गोगी गैंग के एक गुर्ग को सरेआम गोलियों से छल्ली छल्ली कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उसके जिस्म को गोलियों से छल्ली कर दिया. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. वहीं खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

घटना अलीपुर इलाके का है

आपको बता दें कि ये घटना बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर (Alipur News) इलाके का बताया जा रहा है, जहां चार अज्ञात हलवारों ने गोगी गैंग के मेंबर नरेंद्र को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां से छल्ली कर दिया. बताया जा रहा है कि छह सात गोलियां नरेंद्र के जिस्म में पाई गई. कुछ लोग मिलकर उसे एसआरएचसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने चेकप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने इस शूटआउट के बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया, जांच के दौरान मालूम हुआ कि यह चह गिरोह की प्रतिद्वंद्विता का मामला है, क्योंकि नरेंद्र काफी समय से गोगी गिरोह के लिए काम किया करता था, लेकिन पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

रवि कुमार सिंह ने क्या बताया?

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने इस हत्याकांड के बारे में आगे बताते हुए कहा कि दोपहर करीब दो बजे नरेंद्र, तरुण और अमित के साथ दयाल मार्केट में टाटा ऐस गाड़ी में बैठे हुए थे, तभी चार लोग वहा पहुंचे और उनके निशान बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. इस दौरान अमित मौके से भागने में कामयाब हो गया. वहीं तरुण के पैर में तीन गोलियां लगीं है और उसकी हालत गंभीर है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई है. हालांकि वे पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस मर्डर केस के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि गोगी गैंग भी इस हत्याकांड के बाद शांत नहीं बैठने वाली है.

Advertisement