• होम
  • दुनिया
  • Video: मलेशिया में 2 हेलिकॉप्टर हवा में टकराए, 10 की मौत

Video: मलेशिया में 2 हेलिकॉप्टर हवा में टकराए, 10 की मौत

नई दिल्ली। Malaysia two military helicopter crashed: मलेशिया में सेना के दो हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की जान चली गई है। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान ये दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। कैसे हुआ हादसा? नेवी की यह रिहर्सल मंगलवार को […]

INKHABAR BREAKING NEWS
  • April 23, 2024 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Malaysia two military helicopter crashed: मलेशिया में सेना के दो हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की जान चली गई है। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान ये दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए।

कैसे हुआ हादसा?

नेवी की यह रिहर्सल मंगलवार को लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में चल रही थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलिकॉप्टर को दूसरे हेलिकॉप्टर से टकराते हुए देखा जा सकता है। यह दोनों हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 तथा एचओएम एम503-3 थे। पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढ़ियों पर गिरा तो वहीं दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा।

10 लोगों की मौत

इस हादसे में नेवी ने दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। बता दें कि हादसे में मारे गए सभी लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे। यह घटना मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.32 बजे हुई है।

यह भी पढ़ें- 

NASA: चांद का कुछ हिस्सा कब्जाना चाहता है चीन, नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने किया दावा

Lok Sabha Election 2024: बदरुद्दीन अजमल का हिमंत बिस्व सरमा को चैलेंज, सांसद बनते ही खोलूंगा 700 नए मदरसे