• होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Police : महावीर जंयती पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi Police : महावीर जंयती पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें

नई दिल्ली : देशभर में आज महावीर जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जैन समुदाय द्वारा भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. जिंसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके वजह से प्रगति […]

Traffic Advisory
inkhbar News
  • April 23, 2024 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : देशभर में आज महावीर जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जैन समुदाय द्वारा भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. जिंसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके वजह से प्रगति मैदान और उसके आसपास यातायात प्रभावित हो सकता है.

इसके साथ ही सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में कम वाहन होंगे, लेकिन प्रगति मैदान क्षेत्र में बहुत सारे लोगों के पहुँचने की संभावना है, इसलिए इस निर्वाण उत्सव पर नज़र रखें. परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. महावीर जयंती को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. लोगों को असुविधा से बचाने और यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने का काम जारी है. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कुछ निर्देशों के साथ एडवायजरी भी जारी की गई है, जिसके माध्यम से लोगों को उन मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

also read

Aaj ka Rashifal: मीन, कर्क और सिंह राशि वालों की हो सकती है आर्थिक तरक्की, पढ़ें दैनिक राशिफल

सार्वजनिक यातायात का करें इस्तेमाल

Delhi Traffic Advisory

Traffic Advisory

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जितना हो सके सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और इस दौरान ट्रैफिक भीड़ को कम करने में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करना चाहिए. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों की ओर यात्रा करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं और पर्याप्त समय दें.

इन मार्गों से बचने की सलाह

गोल चक्कर जीपीओ से आउटर सीसी, बाबा खड़क सिंह मार्ग
बाहरी सीसी कनॉट प्लेस
पंचकुइयां रोड
मंदिर मार्ग
काली बाड़ी मार्ग
अशोका रोड
जनपथ

डायवर्जन प्वाइंट पर जाने से बचें

बाहरी सीसी बाबा खड़क सिंह मार्ग
गोल चक्कर जीपीओ
गोल चक्कर पटेल चौक
गोल चक्कर विंडसर प्लेस

also read

Hanuman Jayanti: देश में हनुमान जयंती आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि