Android Device: गूगल की इस फ्री सर्विस का उठाएं फायदा अब खोया हुआ फ़ोन मिलेगा आसानी से, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली : आजकल स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए तो काफी परेशानी हो सकती है. बता दें कि फोन के अलावा फोटो, वीडियो और चैट भी स्टोर करता है. हालाँकि आप कुछ युक्तियों का पालन करके अपना Android डिवाइस स्वयं […]

Advertisement
Android Device: गूगल की इस फ्री सर्विस का उठाएं फायदा अब खोया हुआ फ़ोन मिलेगा आसानी से, जानें डिटेल्स

Shiwani Mishra

  • April 22, 2024 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : आजकल स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में अगर स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए तो काफी परेशानी हो सकती है. बता दें कि फोन के अलावा फोटो, वीडियो और चैट भी स्टोर करता है. हालाँकि आप कुछ युक्तियों का पालन करके अपना Android डिवाइस स्वयं ढूंढ सकते हैं, और नीचे आप सीखेंगे कि चोरी हुए या खोए हुए फोन को कैसे ढूंढें. इसके अलावा उसे रिमोट तरीके से कैसे रिसेट करें.

अब खोया हुआ फ़ोन मिलेगा आसानी से

गूगल ने लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइस में फाइंड माय डिवाइस नाम का एक शानदार मुफ्त एप दे रखा है. इस एप को किसी अन्य डिवाइस में गूगल प्ले इंस्टाल करें. अगर आपके पास कोई अन्य फोन नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति की मदद से इसमें लॉगइन कर सकते हैं या फिर वेबसाइट के जरिए भी इसमें लॉगइन किया जा सकता है.

खोया फोन खोजें - Google Play पर ऐप्लिकेशन

खोया फोन खोजें

फाइंड माए डिवाइस में लॉगइन करने के बाद अपने चोरी या फिर गुम हुए फोन का नाम दर्ज करने के बाद गेट डॉयरेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी फोन की लोकेशन का पता लग जाएगा। इसके बाद आपको आईएमईआई नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी. ये नंबर आपके डिवाइस पर दिया गया होता है. फिर आपको गियर आइकन पर क्लिक करके आप आईएमईआई नंबर की जानकारी डिवाइस के ऑन होने की डेट के साथ हासिल कर सकते हैं.

गूगल की इस फ्री सर्विस का उठाएं फायदा

इसके अलावाआप रिमोट तरीके से अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट भी कर सकते हैं, यदि आप अपने खोए हुए या चोरी हुए फ़ोन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो फ़ैक्टरी रीसेट एक अच्छा विकल्प है. इससे आपके फोन पर सेव किया गया सारा डेटा अपने आप डिलीट हो जाएगा और खोए या चोरी हुए फोन को ढूंढने के लिए उसे इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा. इसके अलावा आपके पास अपने फोन के लिए एक बैटरी होनी चाहिए.

also read

NASA: चांद का कुछ हिस्सा कब्जाना चाहता है चीन, नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने किया दावा

Advertisement