दुनिया का इकलौता जीव जो जीभ से नहीं ब्लकि पैरों से स्वाद लेता है
दुनिया के इकलौते इस जीव का नाम तितली है
विशेषज्ञों की मानें तो तितली के स्वाद लेने की क्षमता उनके पैरों के टारसस पर स्थित होता है
तितली के पैर में स्वाद कलिकाएं होती हैं, जिसे किमोरिसेप्टर्स कहा जाता है
इससे यह हर चीज का स्वाद लेने में सक्षम होती है
वहीं आपको बता दें यह अपने सूंड से फूल का रस चूसती है