Advertisement

Marriage: अपनी ही शादी में दुल्हन बॉबी देओल के गाने पर करने लगी डांस लोग देख हुए हैरान,बोले कोई तो रोकले इसे

Marriage: आज के समय में कोई भी शादी बिना नाच-गाने के पूरी नहीं होती है.शादी (Marriage) में जब तक दोस्त और रिश्तेदार महफिल न जमाएं तब तक ना ही मजा आता है और ना ही शादी पूरी लगती है.शादी हमारे देश में एक ऐसा समारोह होता है जिसमें लोग खुलकर डांस करते हैं जिसे देखकर […]

Advertisement
Marriage: अपनी ही शादी में दुल्हन बॉबी देओल के गाने पर करने लगी डांस लोग देख हुए हैरान,बोले कोई तो रोकले इसे
  • April 20, 2024 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Marriage: आज के समय में कोई भी शादी बिना नाच-गाने के पूरी नहीं होती है.शादी (Marriage) में जब तक दोस्त और रिश्तेदार महफिल न जमाएं तब तक ना ही मजा आता है और ना ही शादी पूरी लगती है.शादी हमारे देश में एक ऐसा समारोह होता है जिसमें लोग खुलकर डांस करते हैं जिसे देखकर बहुतों की हंसी निकल जाती है. शादी (Marriage) में आजकल दोस्तों और रिश्तेदारों का डांस करना आम बात हो गई है.लेकिन अब रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा दुल्हन भी अपनी शादी में डांस करने लगी हैं. दुल्हन ज्यादातर अपनी एंट्री में डांस करती हैं.कई बार तो दुल्हन ऐसा डांस करती हैं कि बस हर कोई देखता ही रह जाता है.

दुल्हन के डांस का वीडियो हुआ वायरल

दूल्हा-दुल्हन आजकल जयमाला के समय डांस करते दखा जाता है .एक वक्त ऐसा था जब लोग डांस करने से ही डरते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब हर कोई खुद अपनी शादी को भी खूब इंजॉय करना चाहता है.शादी (Marriage) में दुल्हने के डांस के बारे में अगर हम बात करे तो कुछ का डांस ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है,आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस देखकर आप भी चौकं जाएंगे.

कूद-कूद कर डांस करती दिखी दुल्हन

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में दुल्हन जयमाला के बाद कूद-कूद कर डांस करती हुई दिखाई दे रही है.जिसमें वह बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के गाने नैयो-नैयो पर डांस करते हुए दिखाई पड़ रही है.जहां वह लड़की डांस कर रही है वहीं पर उसके सारे रिश्तेदार घेरकर खड़े हैं. वहीं दुल्हन ऐसा डांस कर रही उसको रिकार्ड करना भी मुश्किल हो रहा है. दुल्हने डांस ऐसा कर रही है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जायेगी.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan:सब कुछ भूल दुल्हन ने ली शाहरुख खान के साथ सेल्फी,लोग देख हुए हैरान

दूल्हा-दुल्हन की स्टेज पर हुई ऐसी एंट्री, देखते ही चौंक गए लोग

Advertisement