ये हैं भारत की सबसे आरामदायक जॉब्स

लाइब्रेरियन दुनिया में अगर सबसे कम स्ट्रेस वाली नौकरी है तो वह लाइब्रेरियन की है।

डायटीशियन डायटीशियन की आज काफी डिमांड है। वे हॉस्पिटल से लेकर स्कूल, जिम, कॉलेज व यूनिवर्सिटीज़ में भी काम करते हैं। इनकी सैलरी 4 लाख से 15 लाख सालाना तक होती है।

प्रोफेसर अन्य जॉब्स की तुलना में यह फिर भी आरामदायक जॉब है और इसके लिए 15 लाख तक सालाना वेतन मिलता है।

पोस्ट सेकेंडरी साइकोलॉजी टीचर इसमें टीचिंग के अलावा रिसर्च का काम भी आता है और इसके लिए विदेशों में सैलरी 79,370 डॉलर्स (करीब 56 लाख) तक सैलरी है।

ऑडियोलॉजिस्ट एक ऑडियोलॉजिस्ट का काम ऐसे लोगों का इलाज करना होता है, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है। भारत में ऑडियोलॉजिस्ट की सैलरी साढ़े तीन लाख रुपये सालाना तक है.