गुजरात में मिला 5 करोड़ साल पुराना वासुकी नाग, जानें क्या है इसकी कहानी?
गुजरात में मिला सबसे पुराने नाग के जीवाश्म
वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि ये नाग करीब 11 से 15 मीटर लंबा रहा होगा, यानी एक बड़ी स्कूल बस से भी ज्यादा लंबा.
ये
नाग
इतना विशाल था कि आजकल के बड़े से बड़े अजगर और एनाकोंडा भी इसके सामने बच्चे लगते होंगे
.
वैज्ञानिकों ने इसका नाम '
वासुकी
इंडिकस' रखा है. '
वासुकी
' नाम भगवान शिव के गले में लिपटे हुए नागराज से लिया गया है.
IIT रुड़की के शोधकर्ताओं का दावा है कि ये अब विलुप्त हो चुका नाग दुनिया के सबसे लंबे नागों में से एक रहा होगा
गुजरात के कच्छ की एक कोयला खदान में 27 बड़े-बड़े कंकाल के टुकड़े मिले थे. इनमें कुछ हड्डियां आपस में जुड़ी भी मिली हैं.
इस रिसर्च में सबसे बड़ी हड्डी का इस्तेमाल करके दोनों तरीकों से लंबाई का अंदाजा लगाया गया.