Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election:दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में, जानें यूपी और बिहार के मतदाताओं का मिजाज

Loksabha Election:दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में, जानें यूपी और बिहार के मतदाताओं का मिजाज

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। बता […]

Advertisement
Loksabha Election:दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में, जानें यूपी और बिहार के मतदाताओं का मिजाज
  • April 19, 2024 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान का उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है।

बता दें कि पहले चरण में राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। वहीं तमिलनाडु की 39, मेघालय की 2, उत्तराखंड 5, अरुणाचल प्रदेश 2, अंडमान निकोबार द्वीप समूह 1, मिजोरम 1, नगालैंड 1, पुडुचेरी 1, सिक्किम 1 और लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है।

सबसे ज्यादा त्रिपुरा में वोटिंग

पहले चरण के मतदान के तहत त्रिपुरा में दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। त्रिपुरा में तीन बजे तक 68.35 फीसदी वोटिंग हुई है। लक्षद्वीप में सबसे कम 29.91% मतदान हुआ है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 50.90 फीसदी वोटिंग हुई है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सभी आठ सीटों पर दोपहर एक बजे तक 38.96 फीसदी वोटिंग हुई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सहारनपुर में 42.32 फीसदी, कैराना में 37.92 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, बिजनौर में 36.08 फीसदी, नगीना में 38.28 फीसदी, मुरादाबाद में 35.25 फीसदी, रामपुर में 32.86 फीसदी और पीलीभीत में 38.51 फीसदी मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ेः बेंगलुरु में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर रॉड से हमला, तीन जख्मी

Weather Update: फिर बदलेगा राजधानी में मौसम का मूड, IMD ने जारी किया अलर्ट

Advertisement