मुंबई. ऑस्कर विजेता ऐनीमेटिड फिल्म ‘फ्रोजन’ (2013) का डिज्नी चैनल पर हिंदी में प्रीमियर होने जा रहा है. इसके मुख्य किरदार ‘एल्सा’ के डॉयलॉग को मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपनी आवाज देंगी.
सूत्रों के मुताबिक “सुनिधि ने बहुत सोच-समझकरऔर कम से कम तीन बार फिल्म देखने के बाद यह फैसला किया. सुनिधि एल्सा की अहम भूमिका के डॉयलॉग को अरेंडेलले साम्राज्य के तिलिस्म को सजीव कर देंगी. इसमें मूल अंग्रेजी फिल्म के सफलतम गाने ‘लेट इट गो’ का हिंदी रूपांतरण ‘फना हो’ शामिल होगा”
फिल्म ‘फ्रोजन’ नई-नई रानी बनीं एल्सा के बारे में है, जो गलती से अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर हर चीज को बर्फ में बदल देती है और अंत में अपने घर को एक ठंड वाले प्रदेश में बदल देती है. कहानी में दिखाया गया है कि एल्सा की बहन कि बहन यह सब वापस से ठिक करने के लिए किस तरह एक पर्वतीय आदमी, उसके बारहसींगा और एक हिम मानव से मिलती है. ‘फ्रोजन’ 12 दिसंबर को अपराह्न् 12 बजे डिज्नी चैनल पर प्रसारित होगी.