April Travel Places: केवल 5000 रुपये में अप्रैल में घूमने के लिए बेस्ट जगहें

नई दिल्ली : अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है. इस महीने से गर्मी शुरू हो गयी है. अधिकांश निचले इलाकों में सामान्य तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. दरअसल यहाँ अभी अधिक उमस भरी गर्मी नहीं है. जो लोग जनवरी और फरवरी की भीषण ठंड में घर से निकलने में झिझकते हैं, […]

Advertisement
April Travel Places: केवल 5000 रुपये में अप्रैल में घूमने के लिए बेस्ट जगहें

Shiwani Mishra

  • April 19, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है. इस महीने से गर्मी शुरू हो गयी है. अधिकांश निचले इलाकों में सामान्य तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. दरअसल यहाँ अभी अधिक उमस भरी गर्मी नहीं है. जो लोग जनवरी और फरवरी की भीषण ठंड में घर से निकलने में झिझकते हैं, उनके लिए अप्रैल सबसे अच्छा समय है. इस महीने में न तो ज्यादा ठंड होती है और ना ही ज्यादा नमी, इसका मतलब है कि आपको यात्रा के दौरान पसीना और डिहाइड्रेशन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा और इस महीने आप वीकेंड ट्रिप पर भी जा सकते हैं. बता दें कि यात्रा का अवसर है और मौसम भी यात्रा के लिए उपयुक्त है. तो ऐसे में अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं लेकिन बजट को लेकर चिंतित हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है.

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी है. सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी की चोटियों से दूर इस हिल स्टेशन पर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है. साथ ही पचमढ़ी की गुफाओं में शानदार नक्काशी, झरने देखने के लिए अप्रैल का महीना उपयुक्त है. यहां आप हाईकिंग और ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

धर्मशाला

हिमाचल की वादियों में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन धर्मशाला अप्रैल में जाने के लिए बेस्ट जगह है. दरअसल धर्मशाला को मिनी तिब्बत भी कहते हैं और यहां चारों ओर तिब्बती झंडे लहराते रहते हैं. पहाड़ों के बीच सुकून देने वाली इस जगह पर हलचल वाली बाजार, म्यूजियम, मोनेस्ट्री देखने जा सकते हैं. दिल्ली, शिमला और देहरादून से धर्मशाला की बस आसानी से मिल जाएगी, जो कि बजट में भी होती है.

Planning to Explore India Between April

India Between April

ALSO READ

केजरीवाल को इंसुलिन नहीं देने का मामला, LG ने मांगी 24 घंटे में रिपोर्ट

मसूरी

दरअसल उत्तराखंड के मसूरी को ‘क्वीन आफ हिल्स’ भी कहा जाता है. अप्रैल में मसूरी में ठंडी हवाएं चलती है. दिन में स्कूटी से मसूरी की सड़कों पर घूमते वक्त सुनहरी धूप के बीच ठंडी हवाएं बेहतरीन सफर का अनुभव कराती हैं. यहां लाल टिब्बा, केम्पटीफाल, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स घूमने जा सकते हैं. इसके साथ ही धनोल्टी और सुरकंडा माता मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. एडवेंचर के लिए कई स्पोर्ट्स का लुत्फ भी बजट में उठा पाएंगे.

इन्हे भी देखें

बता दें कि अगर बजट अधिक है तो माउंट आबू, दार्जिलिंग, रवंगला, चेरापूंजी, गुलमर्ग, ऊटी और तवांग घूमने के लिए भी अप्रैल का महीना सबसे उपयुक्त है. इसके साथ ही नैनीताल, ऊटी भी घूमने के लिए अप्रैल का महीना काफी सही समय है.

ALSO READ

JAC Matric Result 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Advertisement