कटिहार/पटना: बिहार के कटिहार जिला के अलीनगर दियरा में गुरुवार को आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बालक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आग की चिंगारी से लगभग दो दर्जनों से अधिक घर […]
कटिहार/पटना: बिहार के कटिहार जिला के अलीनगर दियरा में गुरुवार को आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बालक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आग की चिंगारी से लगभग दो दर्जनों से अधिक घर में आग लग गई और इसमें सबकुछ जलकर राख हो गया. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं पीड़ित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मनिहरी थाना क्षेत्र के अलीनगर दियरा गांव में खाना पकाते समय अचानक आग लग गई. जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक आग पूरे गांव में फैल गई. इसमें तकरीबन 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं इस आगलगी की घटना में एक 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस संबंध में गांव के मुखिया सरीफुल उर्फ धोनी ने बताया कि घर में महिलाएं खाना बनाकर खेत गई थीं, तभी किसी कारण राख से आग लग गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती चली गई. उसके बाद अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखे तकरीबन 20 लाख मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची.
यह भी पढ़े-
अब आपके किचन का काम भी करेगा एआई रोबोट, 200 से ज्यादा भोजन पकाने में है माहिर, देखें फीचर