Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SA VS SL ODI: श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, 195 रनों की पारी खेल चेज किया 300 प्लस का टारगेट

SA VS SL ODI: श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, 195 रनों की पारी खेल चेज किया 300 प्लस का टारगेट

नई दिल्लीः श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने 17 अप्रैल को साउथ अफ्रीका को पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि मैच के नतीजे से ज्यादा मुकाबले में बने एक रिकॉर्ड की चर्चा है। दरअसल, महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की 300 प्लस का […]

Advertisement
SA VS SL ODI: श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, 195 रनों की पारी खेल चेज किया 300 प्लस का टारगेट
  • April 18, 2024 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने 17 अप्रैल को साउथ अफ्रीका को पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि मैच के नतीजे से ज्यादा मुकाबले में बने एक रिकॉर्ड की चर्चा है। दरअसल, महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की 300 प्लस का टारगेट चेज हो गया। इससे पहले कभी भी इतना बड़ा लक्ष्य महिला वनडे क्रिकेट में चेज नहीं हुआ था।

इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने 195 रनों की शतकीय पारी खेली जो महिला क्रिकेट का तीसरा हाइएस्ट स्कोर रहा। उन्होंने अपनी पारी में 139 गेंदों का सामना किया और 26 चौके और पांच छक्के जमाएं यानी कुल मिलाकर 31 बाउंड्री। जिससे श्रीलंकाई टीम 44.3 ओवर्स में लक्ष्य तक पहुंच गई। अटापट्टू ने इस मुकाबले में मात्र 78 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनका नौवां वनडे शतक था। उन्होंने बाद में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया।

इससे पूर्व साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने शानदार बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में नाबाद 184 रन की पारी खेलीं। उनकी पारी में  23 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 301 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सकें।

श्रीलंका महिला टीम वनडे में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य को चेज करने वाली पहली टीम तो बनी ही, वहीं उसने इस फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर को चेज करने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रन का स्कोर चेज किया था।

लॉरा वूलवार्ट और चमारी अटापट्टू एक ही वनडे में (पुरुष या महिला) में 175 से अधिक रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। यह कारनामा भी क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना।

चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्त‍िगत स्कोर 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमारी ने जो 195 रनों की नॉट आउट पारी खेली, वह अब महिला वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए सबसे उच्चतम स्कोर है, साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मेग लैनिंग ने इससे पहले चेज करते हुए 152 रन बनाए थे। वहीं केवल ग्लेन (2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 201*) का वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए इससे अधिक स्कोर है।

ये भी पढ़ेः      किसी भ्रम में न रहें कि मोदी लहर है… BJP उम्मीदवार नवनीत राणा के बयान पर बवाल, बाद में दी सफाई                     

Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने किया पथराव, 20 लोग जख्मी

Advertisement