Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabaha Election: पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

Loksabaha Election: पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 21 राज्‍यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए बुधवार यानी 17 अप्रैल आखिरी दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता खूब प्रचार कर रहे हैं। देश में 19 अप्रैल […]

Advertisement
Loksabaha Election: पहले चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को होगी वोटिंग
  • April 17, 2024 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 21 राज्‍यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए बुधवार यानी 17 अप्रैल आखिरी दिन है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता खूब प्रचार कर रहे हैं। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच अलग-अलग राज्‍यों में वोटिंग होनी है। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

इन राज्यों की इस सीट पर होगा मतदान

1-उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, पीलीभीत, रामपुर, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना और मुरादाबाद

2- राजस्थान: गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर

3- मध्‍य प्रदेश: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा

4- असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट

5- बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

6- महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर

7- छत्तीसगढ़ : बस्तर

8- जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर

9- अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व

10- मेघालय: शिलांग, तुरा

11- त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम

2- उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, गढ़वाल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार

13- मिजोरम

14- पुडुचेरी

15- तमिलनाडु: तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर,पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर और तिरुचिरापल्ली

16- सिक्किम

17- नागालैंड

18- अंडमान और निकोबार

19- पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी

20- मणिपुर

21- लक्षद्वीप

ये भी पढ़ेः  RR vs KKR: ट्रेंट बोल्ट की ‘स्टंप तोड़ यॉर्कर’ ने किया 10 लाख का नुकसान! बीच में रोकना पड़ा खेल                     

Weather Update: अगले तीन दिन तेज हवाएं चलने की उम्मीद, बारिश की संभावना खत्म

Advertisement