• होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले आप का नया दांव, लॉन्च किया रामराज्य वेबसाइट

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले आप का नया दांव, लॉन्च किया रामराज्य वेबसाइट

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने नया दांव खेल दिया है। भाजपा के हिंदुत्व कार्ड को टक्कर देने के लिए आप ने रामराज्य वेबसाइट लॉन्च किया है। इस बात कि जानकारी आप नेता संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जस्मिन शाह ने प्रेस वार्ता कर दी। इस दौरान उन्होंने पार्टी को […]

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले आप का नया दांव, लॉन्च किया रामराज्य वेबसाइट
inkhbar News
  • April 17, 2024 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने नया दांव खेल दिया है। भाजपा के हिंदुत्व कार्ड को टक्कर देने के लिए आप ने रामराज्य वेबसाइट लॉन्च किया है। इस बात कि जानकारी आप नेता संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जस्मिन शाह ने प्रेस वार्ता कर दी। इस दौरान उन्होंने पार्टी को लेकर भी अपनी बात रखी।

केजरीवाल को लेकर किया बड़ा दावा

आप नेताओं ने कहा कि यह पहली राम नवमी है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। उन्होंने सही मायने में रामराज्य की अवधारणा पर दिल्ली में काम किया है। रामराज्य यही था जहां जनता के लिए राज्य चलाया था। वहीं काम केजरीवाल कर रहे हैं। जनता के लिए सरकार चला रहे हैं, जहां बिजली, पानी, बच्चों की अच्छी शिक्षा और लोगों के अच्छे इलाज की बात होती है।

25 मई को होना है मतदान

जानकारी दे दें कि दिल्ली के सात निर्वाचन क्षेत्रों में आम चुनाव के छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को आएंगे। बता दें कि शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च की शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वो न्यायिक हिरासत में हैं।