Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जोमैटो ने बड़े ऑर्डर देने के लिए किया खास डिज़ाइन, अब थोक डिलीवरी से होगी आपूर्ति

जोमैटो ने बड़े ऑर्डर देने के लिए किया खास डिज़ाइन, अब थोक डिलीवरी से होगी आपूर्ति

नई दिल्ली: जोमैटो ने 50 लोगों तक की भागीदारी वाले कार्यक्रमों के लिए सामान पहुंचाने के इरादे से आज यानी मंगलवार को देश में पहली बार बड़े ऑर्डर का एक अलग डिज़ाइन किया है. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर अपने पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने […]

Advertisement
जोमैटो ने बड़े ऑर्डर देने के लिए किया खास डिज़ाइन, अब थोक डिलीवरी से होगी आपूर्ति
  • April 16, 2024 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: जोमैटो ने 50 लोगों तक की भागीदारी वाले कार्यक्रमों के लिए सामान पहुंचाने के इरादे से आज यानी मंगलवार को देश में पहली बार बड़े ऑर्डर का एक अलग डिज़ाइन किया है. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर अपने पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बड़े ऑर्डर की आपूर्ति के लिए खास तरह से डिज़ाइन किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगा।

सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि आज हम भारत के पहले बड़े ऑर्डर बेड़े को पेश करने के लिए उत्साहित हैं. यह दस्ता पार्टी, सामूहिक बड़े समूह एवं आयोजन जैसे आपके सभी बड़े ऑर्डर को आसानी से संभाल पाएगा. यह दस्ता पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित 50 लोगों तक के लिए ऑर्डर पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है.

हालांकि सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि इस दस्ते के लिए निर्धारित इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिलहाल अभी काम चल रहा है और जोमैटो इनमें तापमान नियंत्रण वाले बॉक्स जैसे हिस्सों को जोड़ने की दिशा में पूरी तरह से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- 

बीच सड़क पर क्यों युवक ने 1 करोड़ की लेम्बोर्गिनी में लगा दी आग, देखें Video

Advertisement