नई दिल्ली: ईरान और इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया (Air India) ने रविवार को तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया. एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी. भारत की […]
नई दिल्ली: ईरान और इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया (Air India) ने रविवार को तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया. एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी. भारत की बड़ी एयर लाइंस कंपनियों में शामिल एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानों को संचालित करती है.
भारतीय टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया ने लगभग पांच महीने के लम्बे अन्तराल के बाद 3 मार्च को तेल अवीव के लिए अपनी सेवाएं बहाल की थीं. हमास के इजरायल पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से इजरायल की राजधानी तेल अवीव के अपनी लिए उड़ानें रद्द कर दी थीं.
ये भी पढ़ें- विमानों में सुरक्षा खामी को लेकर एयर इंडिया 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना, डीजीसीए ने की कार्रवाई