वाराणसी/लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने वाराणसी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने वाराणसी सीट से बसपा उम्मीदवार के रूप में अतहर जमाल लारी के […]
वाराणसी/लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने वाराणसी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने वाराणसी सीट से बसपा उम्मीदवार के रूप में अतहर जमाल लारी के नाम की घोषणा की है.
जहां वाराणसी सीट पर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने फिर से पीएम मोदी को टिकट दिया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा गया है. अब समाजवादी पार्टी के बागी नेता अतहर जमाल लारी को बहुजन समाज पार्टी से टिकट मिलने पर अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि वारणसी सीट पर अतहर जमाल लारी समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं.
आपको बता दें कि अतहर जमाल लारी सपा से जुड़े रहें है. साल 2022 में यूपी विधानसभा के दौरान वाराणसी विधानसभा सीटों पर चुनाव से पहले वह सपा में शामिल हुए थे. 66 वर्षीय अतहर जमाल लारी दो बार लोकसभा और तीन बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वाराणसी के रहने वाले अतहर जमाल लारी साल 1980 से राजनीति में सक्रिय माने जाते हैं. सपा से बागी होकर पूर्वांचल के चर्चित मुस्लिम नेता अतहर जमाल लारी वाराणसी से समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं.
Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद