Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 14 की मौत

Pakistan में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 14 की मौत

नई दिल्ली। Heavy Rains Balochistan and Punjab: पाकिस्तान के बलूचिस्तान तथा पंजाब प्रांत में बारिश से बहुत नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को भारी बारिश होने और बिजली गिरने से यहां लगभग 14 लोगों की मौत हो गई है। 14 लोगों की मौत मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी लहरों […]

Advertisement
Lightning Incident
  • April 14, 2024 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। Heavy Rains Balochistan and Punjab: पाकिस्तान के बलूचिस्तान तथा पंजाब प्रांत में बारिश से बहुत नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को भारी बारिश होने और बिजली गिरने से यहां लगभग 14 लोगों की मौत हो गई है।

14 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी लहरों के प्रांत में प्रवेश करने के बाद बलूचिस्तान के सुरब, डेरा बुगती तथा पिशिन जिलों में बिजली गिरने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं सुरब जिले के टनक इलाके के एक बगीचे में बैठे दो युवकों पर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। बिजली गिरने से पिशिन और डेरा बुगती जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

महिलाओं और मासूमों की भी गई जान

रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली गिरने से रहीम यार खान जिले के बस्ती कलवार में दो बच्चों, बस्ती खोखरान फिरोजा में एक दंपति, थुल हसन में एक व्यक्ति, खान बेला में एक किसान तथा मारी अल्लाह में एक चरवाहे के मौत की खबर है। इस बीच आकाशीय बिजली से बहावलपुर के चक-113 इलाके में आठ साल के बच्चे की जान चली गई। वहीं लोधरान में बिजली से ही एक महिला की मौत हो गई।

पाकिस्तान में हो रही भारी बारिश

बलूचिस्तान का लगभग पूरा क्षेत्र तथा पंजाब के कई इलाकों में बारिश, तूफान और धूल भरी हवाएं चल रही हैं। इसके अतिरिक्त, क्वेटा में भी बहुत अधिक बरसात होने से तापमान गिरा है। बारिश के कारण पानी जमा होने के बाद कई बिजली फीडरों में खराबी आ गई, जिससे क्वेटा के अधिकांश इलाके में बिजली की समस्या हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खुजदार, सुरब, कलात, वाशुक, मस्तुंग, नुशकी, बोलान और पशिन में ओलावृष्टि भी हुई है।

यह भी पढ़ें-

Sanjeev Balyan Exclusive: तीसरी बार जिताएगी जनता, बालियान ने खाप पंचायत पर कही बड़ी बात

 

Advertisement