भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2.6 अरब डॉलर घटा

देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से ये बुरी ख़बर है. देश का विदेशी पूंजी भंडार 10 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 2.5928 अरब डॉलर घटकर 340.4128 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,233.3 अरब रुपये के बराबर है.

Advertisement
भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2.6 अरब डॉलर घटा

Admin

  • April 17, 2015 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से ये बुरी ख़बर है. देश का विदेशी पूंजी भंडार 10 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 2.5928 अरब डॉलर घटकर 340.4128 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,233.3 अरब रुपये के बराबर है. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.5109 अरब डॉलर घटकर 316.1318 अरब डॉलर हो गया, जो 19,714.8 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 19.038 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,191.6 अरब रुपये के बराबर है.

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 6.19 करोड़ डॉलर घटकर 3.9596 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 246.9 अरब रुपये के बराबर है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 2 करोड़ डॉलर घटकर 1.2834 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 80 अरब रुपये के बराबर है.

Tags

Advertisement