पुरुष ही क्यों गंजे होते है, महिलाएं क्यों नहीं...

शरीर पर बालों का उगना और शरीर से बालों के चले जाना हार्मोनल बदलावों के कारण होता है

जीवविज्ञानी इसके लिए टेस्टोस्टेरॉन नाम के यौन हॉर्मोन को जिम्मेदार ठहराते हैं.

मनुष्य के शरीर में कुछ एंजाइम ऐसे होते हैं जो टेस्टोस्टेरॉन को डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन में बदल देते हैं.

बता दें डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन बालों को पतला और कमजोर करने के लिए उत्तरदायी होता है.