Advertisement

नन्हीं सी चिड़िया ने पुलिस को खूब छकाया, निकाली ऐसी आवाज, फिर…

नई दिल्ली: कई ऐसे जानवर होते हैं जो कैमोफ्लेज की कला के माध्यम से रंग बदलने में माहिर होते हैं. इसमें कुछ ऐसे जानवर होते हैं जो अपने आस पास सुनाई दे रही आवाजों की हूबहू निकालने में माहिर होते हैं. कुछ खास पक्षियों की प्रजातियां जो इसमें माहिर होती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण […]

Advertisement
नन्हीं सी चिड़िया ने पुलिस को खूब छकाया, निकाली ऐसी आवाज, फिर…
  • April 13, 2024 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: कई ऐसे जानवर होते हैं जो कैमोफ्लेज की कला के माध्यम से रंग बदलने में माहिर होते हैं. इसमें कुछ ऐसे जानवर होते हैं जो अपने आस पास सुनाई दे रही आवाजों की हूबहू निकालने में माहिर होते हैं. कुछ खास पक्षियों की प्रजातियां जो इसमें माहिर होती हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तोता है. एक पक्षी ऐसा भी है जिसकी कला ने यूके पुलिस को खूब छकाया. क्या हुआ इस बारे में आप भी जान लीजिए।

सायरन की आवाज से परेशान पुलिस

यूके पुलिस को अपनी गाड़ियों के पास से सायरन की आवाज लगातार सुनाई देती रही. सायरन की आवाजें इस तरह थीं कि ये शक नहीं हुआ कि ये कहीं और से आ रही हैं. इन आवाजों ने थेम्स वैली पुलिस को काफी परेशान करके रख दिया और वो ये मानने को तैयार हो गए कि उनके पेट्रोलिंग व्हीकल में गड़बड़ी आ गई है. यह घटना बाईसेक्टर पुलिस स्टेशन के निकट की है, इस बारे में एक पुलिस अफसर ने कहा कि वो आवाज बिलकुल सायरन की तरह लग रही थी. इसके बारे में थैम्स वैली पुलिस ने पोस्ट कर लिखा कि हमारी वर्कशॉप ने जांच कर कहा कि इस पक्षी की ये आवाज थी जो बहुत शांति से हमारी गाड़ियों के सायरन को ऑब्जर्व कर हूबहू कॉपी कर रहा था।

कॉपी करने में माहिर होता है ये पक्षी

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने सवाल किया कि क्या ये स्पेशल ब्रांच ऑफिसर है. एक यूजर ने लिखा कि इस पक्षी पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये स्टर्लिंग प्रजाति का पक्षी है जो किसी भी आवाज को कॉपी करने में माहिर होता है।

यह भी पढ़े-

IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड

Advertisement