नई दिल्लीः हमास-इस्राइल जंग के बीच एक और जंग की आहट आ रही है। बताया जा रहा कि ईरान इजारयल पर हमले की तैयारी में जुटा है। इसको देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ईरान जल्द से जल्द इजरायल पर हमला कर […]
नई दिल्लीः हमास-इस्राइल जंग के बीच एक और जंग की आहट आ रही है। बताया जा रहा कि ईरान इजारयल पर हमले की तैयारी में जुटा है। इसको देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ईरान जल्द से जल्द इजरायल पर हमला कर सकता है। बता दें कि हाल ही में सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजरायल ने हमला किया था। इसमें दो ईरानी जनरलों की जान चली गई थी। जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
बाइडन से सवाल किया गया कि इजरायल पर ईरान का हमला कितना खतरनाक होगा, तो उन्होंने कहा कि इस पर ज्यादा नहीं बोलूंगा लेकिन ईरान जल्द इजरायल पर हमला कर सकता है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि इजरायल पर हमला करने की संभावनाओं पर ईरान को क्या संदेश देना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा न करें’। उन्होंने कहा कि हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि हम इस्राइल का समर्थन करेंगे। हम इस्राइल की रक्षा करने में सहायता करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।
बता दें कि एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इससे वाणिज्य दूतावास का एक खंड पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। इसके अलावा ईरान के दो शीर्ष सैन्य जनरल और पांच अन्य अधिकारी भी मारे गए थे। इस हमले का आरोप ईरान ने इजरायल पर लगाया था। साथ ही ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बुधवार को कहा था कि इजरायल को सजा दी जानी चाहिए। उस पर इजरायली विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर ईरान हमला करता है तो हम कड़ा जवाब देंगे।
ये भी पढ़ेः कहीं भाई-बहन तो कहीं देवर-भाभी…चुनावी अखाड़े में इन सीटों पर अपनो के बीच लड़ाई
UK Blacklists Pakistan: ब्रिटेन ने पाकिस्तान समेत दुनिया के इन 24 देशों को किया ‘ब्लैकलिस्ट’