क्या आपको पता है गाड़ियों के टायर काले कलर के ही क्यों होते हैं
हमारे आसपास दौड़ने वाली ज्यादातर गाड़ियों के टायर काले रंग के होते हैं
दरअसर टायरों को बनाने के लिए रबर का यूज किया जाता है।
इस रबर का कलर सफेद होता है। लेकिन रबर सॉफ्ट होने के कारण जल्दी घिसकर खराब हो जाती है।
गाड़ियों के टायर को हार्ड बनाने के लिए इसमें एक मटेरियल मिलाया जाता है
जिससे टायर में मजबूती आती है और वे जल्दी घिसते नहीं हैं, जिसके के कारण टायर का कलर काला हो जाता है.
काले टायर पर सूरज की UV किरणों का बुरा असर भी नहीं हो पाता है
टायर को सस्टेनेबल बनाने के लिए उसमें कार्बन ब्लैक मिलाया जाता है.
ये एक तरह का केमिकल होता है, जो टायर को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है
अगर टायरों को सिंपल रबर से बनाया जाएगा तो वो जल्दी घिस जाएंगे और ज्यादा दिन तक नहीं चलेंगे.
कार्बन काला होने के कारण ये टायरों को अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी बचाता है.