नई दिल्ली. प्यार में धोखा या ब्रेकअप की ख़बरें हमेशा सुनने को मिलती है लेकिन ज्यादातर को इस बात का पता भी नहीं चलता की आखिर क्यूं कब और कैसे ये सब हो गया.
एक रिसर्च में सामने आया है की धोखा देने के मामले में महिलाएं भी पुरुषों से ज्यादा पीछे नहीं हैं. इस स्टडी में 23 फीसदी पुरुषों ने अपनी पार्टनर को धोखा देने की बात स्वीकारी है, वहीं 19 फीसदी महिलाओं ने भी माना है कि उन्होंने अपने पार्टनर को धोखा दिया है.
अगर आपको भी शक है कि आपकी गर्लफ्रेंड इन दिनों आपसे दूर जा रही है तो आपको उसकी इन हरकतों पर गौर करने की जरूरत है.
वॉशरूम में फोन लेकर जाना
किसी और के साथ अफेयर होने पर गर्लफ्रेंड पार्टनर से बात छूपाने लगती है और इसकी शुरुआत फ़ोन से होती है.
देर रात फ़ोन बिजी आना
आपकी गर्लफ्रेंड रोजाना देर रात तक किसी और से बात कर रही है और पूछने पर कुछ बहाना बना देती है या झूठ बोल देती है तो ये आपके लिए खतरे की घंटी है.
छोटी-छोटी बात पर झूठ बोलना
काम का बहाना बना कर दूसरे लड़के के साथ डेट करना और फिर झूठ बोलना. किसी बात का जवाब सही से नहीं देना. ये निशानियां भी धोखा देने के आसार बढ़ाते हैं.