पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. मीसा ने कहा है कि अगर जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार आई तो प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता जेल में होंगे. लालू की बेटी के इस बयान से […]
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. मीसा ने कहा है कि अगर जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार आई तो प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता जेल में होंगे. लालू की बेटी के इस बयान से भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि कौन जेल जाएगा ये चुनाव के बाद पता चल जाएगा. सबका हिसाब होगा.
मालूम हो कि मीसा भारती राजद के टिकट पर पाटिलपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेल जाने को लेकर बयान दिया है. पहली बार एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा बयान दिया. इसके बाद जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ऐसी बातें कहीं. मीसा ने पटना के मसौढ़ी में जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी दूसरों पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाते हैं. वे बताएं कि जमुई और नवादा में वो उसका प्रचार करने के लिए गए थे? प्रधानमंत्री इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले की बात क्यों नहीं करते हैं. इसके साथ ही मीसा ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो भाजपा के कई बड़े नेता, मंत्री और प्रधानमंत्री सब जेल जाएंगे.
मीसा भारती के बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये डरे और सहमे हुए लोगों की आवाज है. यही लोग पहले चपरासी क्वार्टर में रहा करते थे और आज महलों के राजा बन गए हैं. इनके पास मॉल से लेकर फॉर्म हाउस तक सब कुछ है. इन्हें हिसाब तो देना ही होगा. कौन जेल में है और कौन बेल पर है, ये सब चुनाव के बाद पता चल जाएगा.