Advertisement

यात्री ने मेट्रो के अंदर थूका गुटखा, वायरल तस्वीर देख भड़के लोग

नई दिल्ली: भारत के कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में यात्री दैनिक आधार पर मेट्रो का आनंद लेते हैं. मेट्रो रेल अपनी समय की पाबंदी के अलावा साफ-सफाई के लिए भी जानी जाती है. वहीं कड़ी निगरानी के बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो बुनियादी ढांचे को खराब करने से चुकते नहीं […]

Advertisement
यात्री ने मेट्रो के अंदर थूका गुटखा, वायरल तस्वीर देख भड़के लोग
  • April 11, 2024 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: भारत के कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में यात्री दैनिक आधार पर मेट्रो का आनंद लेते हैं. मेट्रो रेल अपनी समय की पाबंदी के अलावा साफ-सफाई के लिए भी जानी जाती है. वहीं कड़ी निगरानी के बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो बुनियादी ढांचे को खराब करने से चुकते नहीं हैं. ऐसे ही मामले को लेकर एक एक्स यूजर ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें गुटखा का दाग है।

9 अप्रैल को किया गया साझा वीडियो

एक्स यूजर गर्ग चटर्जी ने 9 अप्रैल को मेट्रो में गुटखा के दाग का एक स्नैपशॉट साझा किया है. इसमें मेट्रो के पूरे दरवाजे पर गुटखा के लाल धब्बे दिखाई दे रहे थे, साथ ही जमीन पर कुछ कूड़ा भी पड़ा हुआ था. यूजर ने पोस्ट कैप्शन में लिखा कि मेट्रो का गुटखाफिकेशन. इस अपराधी का अनुमान लगाएं. एक्स यूजर गर्ग चटर्जी ने स्थान का खुलासा नहीं किया है।

कई यूजर्स ने नराजगी ज़ाहिर की

इस पोस्ट को साझा करने के बाद अब तक 53 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने निराशा ज़ाहिर की और अधिकारियों से गुटखा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इस अपराध के लिए सरकार को गुटखा कंपनियों पर जुर्माना लगाना शुरू करना चाहिए! असल में जिम्मेदारी और नागरिक भावना यहीं से शुरू होती है।

also read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी

Advertisement