Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये है दुनिया में सबसे अलग जोड़ी? 5 फुट 10 इंच की पत्नी ने सबके सामने किया किस

ये है दुनिया में सबसे अलग जोड़ी? 5 फुट 10 इंच की पत्नी ने सबके सामने किया किस

नई दिल्ली: इस दुनिया में कुछ ऐसे कपल हैं जो किसी न किसी वजह से दूसरे कपल्स से अलग नजर आते हैं. किसी कपल में उम्र का फर्क होता है तो किसी में लंबाई का. इस कपल के साथ कुछ ऐसा ही है. ये दुनिया का सबसे अधिक हाइट फर्क वाला शादीशुदा कपल है. कपल […]

Advertisement
couple height difference
  • April 11, 2024 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में कुछ ऐसे कपल हैं जो किसी न किसी वजह से दूसरे कपल्स से अलग नजर आते हैं. किसी कपल में उम्र का फर्क होता है तो किसी में लंबाई का. इस कपल के साथ कुछ ऐसा ही है. ये दुनिया का सबसे अधिक हाइट फर्क वाला शादीशुदा कपल है. कपल दिखने में बेशक काफी अलग हो, लेकिन इनकी चर्चाएं चारों तरफ है।

अमेरिका के रहने वाले इस कपल में पत्नी का नाम जेसिका बर्न्स मकडॉनल है, जबकि पति का नाम लैरी मकडॉनल है. वहीं जेसिका बर्न्स मकडॉनल की लंबाई 5 फुट 10 इंच है, जबकि उनके पति लैरी मकडॉनल तीन फुट के हैं. लैरी मकडॉनल डायस्ट्रोफिक ड्वारफिज्म से पीड़ित हैं. यह कपल हाल में ही इटली के टीवी शो में नजर आया था, जिसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड् ने शेयर किया है।

इनमें लैरी मकडॉनल की उम्र 42 साल है, जबकि जेसिका बर्न्स मकडॉनल की उम्र 40 साल है. इस कपल का वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट में कपल की काफी तारीफ कर रहे हैं. जेसिका बर्न्स मकडॉनल कहती हैं कि हमारा दोस्तों का एक ही ग्रुप था, हम साथ में पले बढ़े हैं और हम एक दूसरे के आसपास ही रहते थे, लेकिन हम बड़े होने तक एक दूसरे के साथ बहुत कम ही समय बिताते थे. लैरी मकडॉनल मोबिलिटी स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं और उनका घर जेसिका बर्न्स मकडॉनल के घर के काफी निकट था. कभी कभार उनसे मिलने के लिए वो चले जाया करते थे. उस समय बर्न्स मकडॉनल का एक बॉयफ्रेंड हुआ करता था।

बाद में दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए जिसके बाद लोग कहने लगे कि ये एक दूसरे के लिए बने हैं और इन्हें साथ ही रहना चाहिए. शुरुआत के समय में सिर्फ दोस्ती का ही रिश्ता था. बाद में जब बर्न्स मकडॉनल दोबारा सिंगल हुईं तो वो लैरी मकडॉनल को अलग नजरिए से देखने लगीं. साल 2006 में इन्होंने डेटिंग करना शुरू किया. फिर दोनों ने साल शादी कर ली और अब इनके चार बच्चे हैं. जिनकी उम्र 1, 13, 15 और 16 साल है।

also read

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी

Advertisement