Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 500 साल बाद रामलला रामनवमी पर घर में मनाएंगे बर्थडे… MP के मंडला में बोले गृह मंत्री शाह

500 साल बाद रामलला रामनवमी पर घर में मनाएंगे बर्थडे… MP के मंडला में बोले गृह मंत्री शाह

मंडला/भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पुरजोर प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के मंडला पहुंचे. उन्होंने यहां पर बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस […]

Advertisement
(Amit Shah)
  • April 11, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मंडला/भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पुरजोर प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के मंडला पहुंचे. उन्होंने यहां पर बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि 17 अप्रैल को 500 साल के बाद ऐसी रामनवमी आएगी, जब रामलला अपना बर्थडे टेंट में नहीं बल्कि घर में मनाएंगे.

मोदी जी को तीसरी बार PM बना दो…

गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में कहा कि हम देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नंबर पर लेकर आए हैं. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, हम इसे तीसरे स्थान पर पहुंचा देंगे. इसके साथ ही शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का कार्य किया है. उन्हें खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर दिए और रहने के लिए आवास दिए हैं.

आलिया-मालिया-जमालिया घुस जाते थे

शाह ने आगे कहा कि 2004 के बाद 10 सालों तक देश पर कांग्रेस का शासन था. उस वक्त आलिया-मालिया-जमालिया देश में घुसे जाते थे और बम धमाके करते रहते थे. लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उफ तक नहीं करते थे. जब मोदी जी आए. उरी में पुलवामा का हमला हुआ. हमने 10 दिनों के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया कर दिया.

यह भी पढ़ें-

Amit Shah: शरिया और हदीस के सवाल पर बोले अमित शाह,…तो चोरी करने वालों के हाथ काट दिए जाते

Advertisement