Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Facebook: फेसबुक कमेंट ने खड़ा किया बखेड़ा, 50 औरतों के खिलाफ कोर्ट की शरण में पहुंचा युवक

Facebook: फेसबुक कमेंट ने खड़ा किया बखेड़ा, 50 औरतों के खिलाफ कोर्ट की शरण में पहुंचा युवक

नई दिल्लीः एक युवक ने लगभग 50 महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। फेसबुक पेज पर इन महिलाओं ने कथित तौर पर शख्स को लेकर एक ही तरह की टिप्पणी की है। ये सब डेटिंग अनुभव से जुड़े एक फेसबुक पेज पर हुआ, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया […]

Advertisement
Facebook: फेसबुक कमेंट ने खड़ा किया बखेड़ा, 50 औरतों के खिलाफ कोर्ट की शरण में पहुंचा युवक
  • April 11, 2024 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः एक युवक ने लगभग 50 महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। फेसबुक पेज पर इन महिलाओं ने कथित तौर पर शख्स को लेकर एक ही तरह की टिप्पणी की है। ये सब डेटिंग अनुभव से जुड़े एक फेसबुक पेज पर हुआ, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। युवक का नाम स्टेवार्ट लुकस मुरे है। उसने महिलाओं से 2.6 मिलियन डॉलर के मुआवजे की मांग की है। उसका कहना है कि महिलाओं उसे लेकर नकारात्मक रिव्यू दिए थे।

जानें फेसबुक ग्रुप के बारे में

युवक के मुताबिक उस फेसबुक ग्रुप में महिलाएं डेटिंग के दौरान मिले हानिकारक या अजीबो गरीब पुरुषों के बारे में सलाह और चेतावनियां साझा करती हैं। ग्रुप में अमेरिका के अलग-अलग शहरों के लोग शामिल हैं। वहीं इन महिलाओं ने बताया कि स्टेवार्ट ने उन्हें धमकाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि इस मुकदमे को स्वीकार न किया जाए। इनमें से एक महिला ने कहा कि जैसे ही मैंने सोचा, मेरा दिल जोर से धड़कने लगा। ये व्यक्ति जानता है कि मैं कहां रहती हूं।

महिलाओं के खिलाफ कोर्ट पहुंचा युवक

इस महिला ने बताया कि पहली बार इसने स्टेवार्ट को तभी देखा, जब उसे पता चला कि उस पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि स्टेवार्ट ने कहा कि उसने उन्हीं महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने उसे लेकर झूठी बातें फेसबुक पर लिखी हैं। इससे उसकी डेटिंग लाइफ और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा है।

सोमवार को लॉस एंजिल्स सिविल कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा कि महिलाओं में से एक- वैनेसा वाल्डेज ने फेसबुक ग्रुप पर स्टेवार्ट के बारे में अपने विचार शेयर करके कुछ भी गलत नहीं किया। ज्यादार महिलाओं से वो कभी मिला भी नहीं है, ये वो महिलाएं हैं जिन्होंने उससे जुड़े पोस्ट को लाइक या रिएक्ट किया था। जिन महिलाओं को उसने निशाना बनाया था, वो अब उम्मीद कर रही हैं कि कोर्ट के फैसले से एक नियम बनेगा, जो उसे उनके खिलाफ कानूनी प्रणाली का दोबारा इस्तेमाल करने से रोकेगा।

ये भी पढ़ेः    ED Warrant: आप नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोर्ट पहुंची ईडी, गैरजमानती वारंट की मांग

Twitter Down: एक्स की सेवा हुई डाउन, हजारों यूजर्स परेशान

Advertisement