Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान BJP उम्मीदवार ने महिला को चूमा, भड़की टीएमसी

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान BJP उम्मीदवार ने महिला को चूमा, भड़की टीएमसी

मालदा/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार खगेन मुर्मू के एक महिला को चूमने पर विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि भाजपा उम्मीदवार खगेन सोमवार को मालदा के श्रीहिपुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक महिला के गालों पर चुंबन […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान BJP उम्मीदवार ने महिला को चूमा, भड़की टीएमसी
  • April 10, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मालदा/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार खगेन मुर्मू के एक महिला को चूमने पर विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि भाजपा उम्मीदवार खगेन सोमवार को मालदा के श्रीहिपुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक महिला के गालों पर चुंबन दे दिया. जिसके बाद अब वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं.

बीजेपी के पेज पर हो रही थी लाइव स्ट्रीमिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान जब खगेन मुर्मू ने महिला के गालों को चूमा उस वक्त उनका कैंपेन बीजेपी के फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम हो रहा था. हालांकि बाद में इसे पेज से हटा लिया गया. इस बीच आज यानी बुधवार को घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

टीएमसी बोली- अगर ये सत्ता में आए तो…

इस मामले पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘यदि आपने अभी जो देखा उस पर विश्वास नहीं कर सकते, तो आइए स्पष्ट करें. जी हां, यह बीजेपी सांसद और मालदाहा उत्तर से उम्मीदवार खगेन मुर्मू हैं जो अपने प्रचार अभियान के दौरान अपनी मर्जी से एक महिला को चूम रहे हैं. पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने वाले सांसदों से लेकर बंगाली महिलाओं के बारे में अश्लील गाने बनाने वाले नेताओं तक; बीजेपी खेमे में महिला विरोधी नेताओं की कोई कमी नहीं है. इस तरह नारी का सम्मान में जुटा मोदी का परिवार! कल्पना कीजिए कि अगर वे सत्ता में आए तो वे क्या करेंगे.’

यह भी पढ़ें-

PM Modi Rally: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, बोले- टीएमसी अब थक चुकी है बंगाल की जनता…

Advertisement