मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जवाहर कला केंद्र में जयपुर आर्ट समिट के दौरान कलाकार से हुई अभद्रता की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजे ने ट्वीट कर इस घटना पर चिंता ज़ाहिर की है.
जयपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जवाहर कला केंद्र में जयपुर आर्ट समिट के दौरान कलाकार से हुई अभद्रता की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजे ने ट्वीट कर इस घटना पर चिंता ज़ाहिर की है.
जयपुर आर्ट समिट में मचा हंगामा, गाय को उल्टा लटका दिखाया
वसुंधरा राजे ने ट्वीट पर लिखा है कि इस पूरी घटना में दोषी थाना इंचार्ज और अन्य कर्मियों को हटा दिया गया है. साथ ही उन्होंने उस कथित विवादित कलाकृति के कलाकार से स्वयं वार्ता की है.
The SHO and concerned have been removed and I have spoken to the artist personally.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 22, 2015
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा है कि इस सिलसिले में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने माफ़ी मांगी है. राजे का ये ट्वीट इस घटनाक्रम के तूल पकड़ने के बाद आया है.
I am saddened by the incident that took place at JKK yesterday. The Police Commissioner has extended his apology.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 22, 2015
क्या था मामला ?
दरअसल जयपुर में चल रही आर्ट समिट के दौरान कुछ कलाकारों ने पॉलिथिन के कचरे से गाय को बचाने का संदेश देते हुए एक गाय के आकार के गुब्बारे को काफी देर तक हवा में टांग दिया. इस पुतले को देखकर हिंदू संगठन भड़क उठे.
इस प्रदर्शनी के विरोध में हिन्दू संगठनों ने पुलिस में शिकायत कर दी. विवाद इतना बढ़ा गया कि पुलिस को मौके पर सुरक्षा भी बढ़ानी पड़ी. लोगों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने गाय को जयपुर आर्ट समिट से हटवा दिया था.