नई दिल्ली। आयरलैंड को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी ने साइमन हैरिस को देश का नया पीएम चुना है। 37 वर्षीय साइमन आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड भारतीय मूल के लियो वराडाकर के नाम था। लेकिन उन्होंने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे […]
नई दिल्ली। आयरलैंड को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी ने साइमन हैरिस को देश का नया पीएम चुना है। 37 वर्षीय साइमन आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड भारतीय मूल के लियो वराडाकर के नाम था। लेकिन उन्होंने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मंगलवार को संसद में हुई वोटिंग में हैरिस को 88 वोट मिले। उन्हें गठबंधन में शामिल पार्टियों के अलावा निर्दलीय सांसदों ने भी वोट दिया। इससे पहले साइमन पूर्व पीएम लियो वराडकर की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर थे। पीएम चुने जाने के बाद हैरिस ने कहा कि वो इस महान देश के प्रधानमंत्री बनने पर बेहद खुश हैं। मैं हमारे लोगों की उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए रोज मेहनत करूंगा।
I am deeply honoured to become Taoiseach of this great country today.
I will be a Taoiseach for All, a Taoiseach that will work every day to realise the hopes, dreams and aspirations of all our people.
To read my full speech: https://t.co/iZs3RDlQ0M https://t.co/4kmgxJR6kj
— Simon Harris TD (@SimonHarrisTD) April 9, 2024
बता दें कि हैरिस 16 साल की उम्र में ही फाइन गेल पार्टी से जुड़े थे। 2011 में 24 साल की उम्र में वो सांसद बनें। उस समय देश के सबसे युवा सांसद के रूप में काफी मशहूर हुए थे। वहीं अगर बात करें लियो वराडकर की तो उन्होंने व्यक्तिगत और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर पार्टी और पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।