गर्मियों में घूमने की सबसे लाजवाब और बेहतरीन जगहें...

रानीखेत कहते हैं कि जिसने रानीखेत को नहीं देखा उसने भारत नहीं देखा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित हिल स्टेशन रानीखेत बड़ा फेमस है। इस शहर का शांत वातावरण, फूलों से ढके रास्ते, देवदार और पाईन के लंबे पेड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

कश्मीर इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में भारत की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती आपके मन को शांति देगी। यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंची-ऊंची पहाडियां, घाटियों के बीच बहती झीलें पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं।

ऊटी तमिलनाडु के नीलगिरी हिल्स के बीच बसा ऊटी गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां गांव की संस्कृति की झलक देखने का मिलती है जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहती है।

हिमाचल प्रदेश गर्मियों में हिमाचल घूमने का सुझान सब देते हैं। यहां की हर जगह देखने लायक है। शहर घूमना है तो मनाली, शिमला हैं। पहाड़ों के बीच चलना है स्पीति वैली, पार्वती वैली जैसी जगहें हैं।