नई दिल्ली: आज के समय में सुविधाजनक होने की वजह से घर बैठे ही लोग ऑनलाइन सामान मंगवाने लगे हैं. पहले कपड़े, इलेक्टॉनिक्स जैसे अन्य सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता था. फिर खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर होने लगी. अब तो दवाइयों से लेकर राशन तक का सामान भी घर पर आ जाती हैं. अगर […]
नई दिल्ली: आज के समय में सुविधाजनक होने की वजह से घर बैठे ही लोग ऑनलाइन सामान मंगवाने लगे हैं. पहले कपड़े, इलेक्टॉनिक्स जैसे अन्य सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता था. फिर खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर होने लगी. अब तो दवाइयों से लेकर राशन तक का सामान भी घर पर आ जाती हैं. अगर आप भी अधिकतर घर का सामान ऑनलाइन मंगवाते हैं तो ये वीडियो आपको हैरान कर देगा।
इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद ऑनलाइन डिलीवरी से आपका विश्वास हटा जाएगा. आपने कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में होने वाले फ्रॉड के बारे में सुना होगा. ऑनलाइन के माध्यम से कई बार लोगों को मोबाइल की जगह साबुन या पत्थर का टुकड़ा भेज दिया जाता है. कभी-कभी ऑर्डर करने के बाद डिलीवरी किसी और चीज की कर दी जाती है, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर जो ऑनलाइन फ्रॉड का वीडियो शेयर किया गया, वो सबको हैरान कर दिया है. इस वीडियो के मुताबिक एक महिला को घर बैठे पनीर मंगवाना बेहद महंगा पड़ गया।
View this post on Instagram
एक महिला ने अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड का वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है. महिला ने ऑनलाइन 5 Kg पनीर मंगवाया था. डिलीवरी ब्वॉय ने महिला के घर तक पनीर पहुंचा भी दिया. इसके बाद महिला घर के अंदर पैकेट ले आई. महिला ने उस पैकेट को सीधे फ्रिज में रख दिया. जब महिला ने खाना बनाने के लिए पनीर काटना चाहा तो वो कट नहीं पाया. इसके बाद महिला ने अपने पति को कहा कि पनीर काट दीजिए, जब महिला की पति ने पनीर काटा तो उसके अंदर से एक बड़ा पत्थर निकला, जिसे देख दोनों हैरान हो गए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी