Advertisement

Madhvi Lata: ओवैसी को हैदराबाद में डेढ़ लाख वोट से हराने का दावा करने वाली माधवी लता कौन हैं?

हैदराबाद/नई दिल्ली: पिछले 40 सालों से असदुद्दीन ओवैसी और उनके परिवार का गढ़ रहे हैदराबाद में बीजेपी ने फायर ब्रांड नेता माधवी लता को उतारा है. माधवी एक कट्टर हिंदूवादी होने के साथ-साथ मदरसों की मदद भी करती रहतीं हैं. उनका कहना है इन्सानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है, लेकिन सनातन के खिलाफ […]

Advertisement
Madhvi Lata: ओवैसी को हैदराबाद में डेढ़ लाख वोट से हराने का दावा करने वाली माधवी लता कौन हैं?
  • April 9, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

हैदराबाद/नई दिल्ली: पिछले 40 सालों से असदुद्दीन ओवैसी और उनके परिवार का गढ़ रहे हैदराबाद में बीजेपी ने फायर ब्रांड नेता माधवी लता को उतारा है. माधवी एक कट्टर हिंदूवादी होने के साथ-साथ मदरसों की मदद भी करती रहतीं हैं. उनका कहना है इन्सानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है, लेकिन सनातन के खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी को उनके ही गढ़ (हैदराबाद) में डेढ़ लाख वोट से हराने का दावा किया है.

बोगस वोट बैंक काम नहीं करेगा

माधवी लता ने भाजपा से टिकट मिलने के बाद दावा किया कि असदुद्दीन ओवैसी और उनका परिवार बोगस वोट बैंक से चुनाव जीतता आया है. लेकिन इस बार ओवैसी जनता को धोखा नहीं दे पाएंगे. माधवी कहती हैं कि वे ओवैसी को उनके ही गढ़ में डेढ़ लाख वोट से हराकर संसद से बाहर कर देंगी और लोकतंत्र के मंदिर में हैदराबाद की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगी.

भरतनाट्यम करती हैं माधवी लता

बता दें कि माधवी लता भरतनाट्यम करती हैं. लेकिन जब बात हिंदू धर्म और इसकी आस्था की आती है तो वो विरोधियों के लिए लेडी सिंघम बन जाती हैं. माधवी अपने तेज तर्रार तर्कों और बुलंद अंदाज से बड़े- बड़े दिग्गजों को परास्त कर देती हैं. उन्होंने तेलुगु और तमिल भाषा की कई फिल्मों में भी काम किया है.

पीएम मोदी ने की है खूब प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों माधवी लता की खूब प्रशंसा की. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टीवी शो का जिक्र करते हुए लिखा कि माधवी लता असाधारण हैं. उन्होंने काफी ठोस मुद्दे उठाए हैं. इस शो में उन्होंने पूरे तर्क व जुनून के साथ अपनी बात रखी है. गौरतलब है कि माधवी लता भी कहती रहतीं हैं कि पीएम मोदी को भरोसा है कि मैं ओवैसी को टक्कर दे सकती हूं.

यह भी पढ़ें-

Owaisi on Mukhtar’s death: मुख्तार अंसारी की मौत पर असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

Advertisement