नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय की तरफ से चुनाव आयुक्त को ‘Z’कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल गृह मंत्रालय ने यह फैसला, हाल ही में IB के द्वारा दी गई थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद लिया […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय की तरफ से चुनाव आयुक्त को ‘Z’कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल गृह मंत्रालय ने यह फैसला, हाल ही में IB के द्वारा दी गई थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद लिया है।
Centre has provided ‘Z’ category CRPF security cover to Chief Election Commissioner Rajiv Kumar across the country: Sources
— ANI (@ANI) April 9, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त को गृह मंत्रालय के द्वारा ‘Z’कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। Z+ सुरक्षा के बाद सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी में Z सुरक्षा का नाम आता है। ये सिक्योरिटी Z+ से थोड़ी अलग होती है। ये कैटेगरी देश की तीसरी सबसे ऊंची सुरक्षा कैटेगरी में आती है। इसमें NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों के साथ 22 जवान तैनात रहते हैं। इसमें 4 से 6 NSG कमांडो होते है।
सूत्रो के अनुसार, चुनाव आयोग के आदेश पर गृह मंत्रालय की ओर से CRPF की 55 कंपनियों और BSF की 45 कंपनियों की तैनाती की जानी है। चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि 15 अप्रैल तक या फिर उससे पहले ही अर्धसैनिक बलों की 100 टुकड़ियों की तैनाती कर दी जाए। इससे पहले बुधवार को निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों की एक मीटिंग भी बुलाई गई थी।
यह भी पढ़े-
बंगाल पुलिस ने NIA अधिकारियों को किया तलब, भूपतिनगर की घटना पर होगी पूछताछ