पेरिस हमला: बेल्जियम में 16 लोग गिरफ्तार, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

पेरिस आतंकी हमले के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पर भी बड़ा आतंकी खतरा मंडरा रहा है. खतरे को देखते हुए ब्रसेल्स में पुलिस ने खोज अभियान के बाद 16 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

Advertisement
पेरिस हमला: बेल्जियम में 16 लोग गिरफ्तार, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Admin

  • November 23, 2015 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

ब्रसेल्स. पेरिस आतंकी हमले के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पर भी बड़ा आतंकी खतरा मंडरा रहा है. खतरे को देखते हुए ब्रसेल्स में पुलिस ने खोज अभियान के बाद 16 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

ब्रसेल्स पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पेरिस हमले के संदिग्ध हमलावर सालाह अब्देसलाम शामिल नहीं है. सालाह के भाई मोहम्मद अब्देसलाम ने उससे अपील की है कि वो ख़ुद को पुलिस के हवाले कर दे.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद का दूसरा भाई ब्राहिम अब्देसलाम भी पेरिस हमलों में शामिल था और उसने ख़ुद को आत्मघाती बेल्ट में विस्फोट कर उड़ा लिया था. ब्रसेल्स में दो आतंकी हैं जो कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

वहीं बेल्जियम के प्रधानमंत्री का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में हाई अलर्ट जारी रखने का फैसला किया गया. जिसके बाद स्कूल कॉलेज और मेट्रो सेवा अभी बंद रहेंगी.

गृहमंत्री जान जामबोन के मुताबिक़ मौजूदा ख़तरे को देखते हुए और सालाह अब्देसलाम को पकड़ने के लिए ब्रसेल्स की सड़कों पर सैनिकों की भारी तैनाती की गई है. बता दें कि पेरिस हमलों में 130 लोग मारे गए थे.

 

Tags

Advertisement