मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ सिनेमाघरों मे रिलीज होने ही वाली थी। फिल्म रिलीज की पूरी तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने बड़ा बदलाव करते हुए रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस फिल्म की रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। कब रिलीज होगी फिल्म? […]
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ सिनेमाघरों मे रिलीज होने ही वाली थी। फिल्म रिलीज की पूरी तैयारियां भी हो गई थीं, लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने बड़ा बदलाव करते हुए रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस फिल्म की रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
अजय देवगन ने एक पोस्टर साझा करते हुए फिल्म की नई तारीख को लेकर जानकारी दी। अब यह फिल्म 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। देश 11 अप्रैल को ईद मनाएगा। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन लिखा कि ‘अपने कैलेंडर में तारीख को बदल ले! अब ‘मैदान’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग शाम 6 बजे से शुरू होगी। अभी अपनी सीटें बुक करें।
बता दें कि यह फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व मे ही भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेल में जीत दर्ज की थी। यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वक्त के बारे में बताती है। अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय देवगन कोच के रोल में हैं।
यह भी पढ़े-
Dhanush & Aishwarya: धनुष से तलाक लेंगी रजनीकांत की बेटी, साथ रहने की सारी कोशिशें बेकार