Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक कुत्तों की ब्रीड्स, इससे सब डरते हैं

Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक कुत्तों की ब्रीड्स, इससे सब डरते हैं

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में लगातार कई ऐसी वारदातें सामने आई हैं, जिसमें स्ट्रे कुत्ते लोगों पर हमला करते देखे गए हैं. वहीं कुत्तों को घर में पालने को लेकर काफी चर्चा भी है. कुत्तों में कई ऐसी नस्ल होती है जिनकी ब्रीडिंग सुरक्षा के लिए की जाती है, ये गुस्सैल होते हैं जो […]

Advertisement
Dangerous Dog breeds
  • April 8, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में लगातार कई ऐसी वारदातें सामने आई हैं, जिसमें स्ट्रे कुत्ते लोगों पर हमला करते देखे गए हैं. वहीं कुत्तों को घर में पालने को लेकर काफी चर्चा भी है. कुत्तों में कई ऐसी नस्ल होती है जिनकी ब्रीडिंग सुरक्षा के लिए की जाती है, ये गुस्सैल होते हैं जो अजनबी को देखते ही अटैक करते हैं. अगर आप डॉग को पालते हैं तो उसे ट्रेन करना भी ज़रूरी है ताकि वह ख़तरे और आम लोगों में फर्क को समझ सके. अगर आप पालतू कुत्ते को घर लाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं दुनिया की 8 ऐसी ब्रीड्स के बारें में जिन्हें सबसे ख़तरनाक माना जाता है।

1. पिट बुल

दुनिया की सबसे ख़तरनाक कुत्तों की नसल के बारें में जब भी बात आती है तो उसमें सबसे पहले पिट बुल का नाम होता है. इस नस्ल को को लड़ने और शिकार करने के लिए पैदा किया गया है, इस कुत्ते को जो ख़तरनाक बनाती है वह है इनका विशाल शरीर और मज़बूत जबड़ा। पिट बुल के आगे मनुष्य और दूसरे जानवर कुछ नहीं हैं।

2. रॉटवाइलर

वहीं पिट बुल से पहले रॉटवाइलर ब्रीड को सबसे ख़तरनाक माना जाता था, जिसकी लंबाई 25 इंच तक होती है और वज़न 55 किलो से ज़्यादा होता है. बड़े शरीर वाला यह कुत्ता फ्रेंडली होता है, लेकिन सुरक्षा सिर्फ घर वालों तक ही रहती है।

3. जर्मन शेफर्ड

जर्मन शेफर्ड ब्रीड को अक्सर सेना और पुलिस बलों में इस्तेमाल किया जाता है. इसके पीछे की वजह यह है कि बुद्धिमान, शक्तिशाली और ख़तरनाक कुत्ते हैं जो लोगों पर घातक हमले कर सकते हैं।

4. अमेरिकन बुलडॉग

अमेरिकन बुलडॉग काफी शक्तिशाली होते हैं जिसे ओवरब्रीड नहीं किया गया है. यह कुत्ता जब अटैक करता हैं तो बेहद खतरनाक साबित हो जाते हैं।

5. बुलमैस्टिफ

बुलमास्टिफ़ नस्ल के कुत्ते में समर्पित, सतर्क और निडर जैसे गुण होते हैं, यही वजह है कि पालतू जानवर के रूप में यह काफी पॉपुलर हैं. आपके घर की सुरक्षा को लेकर यह खास ध्यान रखेगें।

6. साइबेरियन हस्की

साइबेरियन हस्कीज़ शक्तिशाली डॉग्ज़ के रूप में जाने जाते हैं, जो दिखने में भेड़िए जैसे लगते हैं. यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि इनकी हरकतें भी कुछ भेड़िए जैसी ही होती हैं।

7. बॉक्सर

बॉक्सर नसल के कुत्ते काफी दिलचस्प होती है, क्योंकि इसका इस्तेमाल ब्रीडिंग काम कराने के लिए की जाती है. इस नसल में ऊर्जा कमाल की होती है. साथ ही शक्तिशाली भी होते हैं।

8. डॉबरमैन पिंचर

डॉबरमैन पिंचर नस्ल के कुत्ते में पहचान करने की क्षमता अधिक होती है, जो हर वक्त एलर्ट रहते हैं. इसे खासकर गार्ड डॉग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े-

Faridabad news: बिट्टू बजरंगी को फिर किया पुलिस ने गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यवाही

Advertisement